One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी - Hindi Status | हिंदी स्टेटस

( One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) :- Looking for ( One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी  )? We at hindistatuses.in have Biggest Collection of  Best One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी. We are going to Share the Collection of  ( One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) with You, We're highly passionate to provide you all type of  Best whatsapp Status in Hindi For You, And many more with the promise of  great and quality content. Just in 1 click,
one Line Thoughts on Life In Hindi

Attitude Status In Hindi For Girl | ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्ल

We Publish New ( One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) collection every day, which you will surely love it.  Here the is  Whatsapp status Type is "One Line Thoughts On Life In Hindi   " वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी this are according to the Your Sad Mood,  So Here we go............
"Don’t forget to bookmark This Page" 

  • बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं
  • रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.
  • छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को
  • कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की.. अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को भी पहनाये जाते है..।।
  • जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता
  • लोग कहते है दुःख बुरा होता हे जब आता है रूलाता है, हम कहते है दुःख अच्छा होता है, जब आता है कुछ नया सिखाता जाता है
  • बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.
  • ये मत कहो ख़ुदा से मेरी मुश्किले बड़ी हैं, ये मुश्किलों से कह दो मेरा ख़ुदा बड़ा है।।।।
  • यूँ ही न अपने मिज़ाज को चिड़चिड़ा कीजिये, कोई बात छोटी करे, तो दिल बड़ा कीजिये…
  • परखो तो कोई अपना नही….. समझो तो कोई पराया नहीं
  • जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
  • तुम सचमुच जुड़े हो गर मेरी जिंदगी के साथ, तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ !!
  • पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी. चलती है मगर फटे हाल मे.
  • “मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा….
  • ज़िन्दगी के हर मर्ज़ का इलाज़ है वक़्त और परहेज़ मतलबी लोगो से करना है
  • सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है
  • आदत बना ली है….मैंने खुद को तकलीफ देने की, ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो.
  • आदत _मुस्कुराने_ की बनाईये_ जनाब, रुठती तो ” हसीनाऐ ” हैं.
  • एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से पर 1 शर्त पर उसने कहा है कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा
  • सोच गहरी हो जाए तो फैसले कमज़ोर हो जाते है
  • समुद्र जब लहरे लेना छोड़ दे तो समझ लेना चाहिए कि अब सुनामी आएगी
  • “धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं…..|”
  • बचपन की वो बिमारी भी अच्छी लगती थी , जिस में स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी
  • कई बार हमारे साथ कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनके बारे में हम सोचते रहते हैं क़ि ये कब…कहाँ …कैसे और क्यों हुआ…और यकीन मानिये “प्यार” ….इनमे से सबसे खतरनाक है
  • बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं
  • धैर्य ही है जो ज़िन्दगी की किताब के हर पन्ने को बाँध कर रखता है
  • कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की.. अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को भी पहनाये जाते है..।।
  • “अपनी आत्मा को खोकर संसार मत पाओ आपकी बुद्धि सोने और चांदी से कही बेहतर हैं”
  • किसी भी समस्या को देख़ने का सबसे अच्छा एंगल “त्रिकोण” हैं
  • शिकवे तो सभी को है इस ज़िन्दगी से , मगर जो मौज से जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते
  • इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते हैं लेकिन, क्या बोलना है, यह सीखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है..
  • किन लफज़ों मे लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को …. बेजुबां सा इश्क …..खमोशी से ढूँढता है तुम्हे …..
  • पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन जिद नहीं…😢
  • खुबसूरत सा वो पल था, पर क्या करें वो कल था…
  • ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे.
  • ना किस्सों में ना किश्तों में , ज़िन्दगी का मज़ा है सच्चे रिश्तों में
  • जो दो लफ़्हज़ों को ना समझ सका , उसे ज़िन्दगी की किताब क्या देते
  • अगर चाहते हो कि भगवान् मिले ,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले
  • हौंसलों का सबूत देना था,इसलिए ठोकरें खाकर मुस्कुरा पड़े…
  • परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, बचपन मे ही बड़ा बना देती है।
  • लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ….. अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल दिया करते हैं
  • खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती
  • बेजुबां पत्थरों पर लदे पड़े हैं करोड़ो के गहने मंदिरों में। उस देहलीज़ पे 1 रुपये के लिए नन्हे हाथों को तरसते देखा है।
  • आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है, मुझेरोटी खिलाने के लिए कभी माँ मेरे पीछे भागती थी 🙁
  • तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है
  • रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए हैं मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते हैं
  • तारीख गवाह हैं जिन्हें अखबारों में बने रहने का शोक रहा हैं वक़्त बीतने के साथ वो रद्दी के भाव बिक गए
  • आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर……अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
  • एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे, वक़्त और हालात से नहीं , कि ज़िंदगी सामने थी और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे….
  • पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर , करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए
  • आए थे कुछ लोग मेरा दुःख बाँटने , पर जैसे ही मैं थोड़ा खुश हुआ वो नाराज़ होकर चल दिए
  • फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में; फर्क होता है किस्मत और लकीर में; अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना; कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
  • मीठे लोगों से मिल कर जाना कि कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं
  • मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं,देखतें हैं कल क्या हो, हौंसले भी जिद्दी है …
  • इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार. वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.
  • मित्र वो है जिसके शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं
  • ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है , पूरे होते ही बदल जाती है
  • जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती , हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से चले जाने के बाद
  • किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों, छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!
  • ‪#‎Life‬ में एक ‪#‎Partner‬ होना जरुरी है. वर्ना दिल की बात ‪#‎Status‬ पर लिखनी पड़ती है.
  • प्रत्येक असफलताओं के पीछे सफलता आपकी राह देख रही है…
  • यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं
  • ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है, Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।
  • आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो.
  • जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए
  • गलत_फहमी का एक पल इतना जहरीला होता है, जो प्यार भरे सौ लम्हों को……एक पल में भुला देता है.
  • दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना क्योंकि उम्मीदों से ही बनते हैं आशियाना.
  • लफ्ज मेरी पहचान बने तो बेहतर है, चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा..
  • लफ़्हज़ों का इस्तेमाल हमारी परविरश का सबूत देते है
  • जो सभी का मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है
  • मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे
  • साँसे थी तो अकेला था.. साँसे गई तो सब आ गए …
  • चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में …… जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है
  • जब तक रास्ते समझ में आते है तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है
  • तेरी दुआओ का दस्तुर भी अजब है मेरे मौला.. मुहबबत उन्ही को मिलती है जिन्हे निभानी नही आती..
  • ख्याल रखा करो अपना , एक ही cartoon है मेरे पास
  • नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ.. आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो
  • मुस्कुराहट, तबस्सुम, हँसी, कहकहे , सब के सब खो गए, हम बड़े हो गए ! 🙁
  • मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में पर हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका….
  • जिन्हे किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ना , वो अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है
  • चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.
  • नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…
  • बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.
  • जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं, बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए.
  • सपना खुली आंखो से देखो नही तो सपना सपना ही रह जाता है
  • दुआ कभी खाली नही जाती, बस लोग इंतजार नही करते..
  • जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…
  • वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और न चलो तो… किस्मत को ही बदल देता है.
  • जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि, नजारोंकी जरुरत होति है.
  • नादान लोग ही जीवन का मज़ा लेते हैं , समझदारों को तो हमने हमेशा मुश्किलों में ही देखा है
  • तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं
  • ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं, की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं
  • जो दिल में शिकवा और ज़ुबान पर शिकायत कम रखते है वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते है।
  • विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है
  • मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए.. और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.
  • ज़िंदगी whats app के last seen जैसी है, सब को अपनी छिपानी है,दूसरो की देखनी है.
  • दिल्लगी कर ज़िन्दगी से, दिल लगा कर चल…. ज़िन्दगी है थोड़ी, थोड़ा मुस्कुरा के चल…
  • ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे, पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.
  • एक दिन बड़ा शायर बन ही जायेंगे… अभी तो बस हसीन गम कि तालाश मे है
  • जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है 💔😭😭
  • बस ग़मों को गुमराह कर दो , खुशियाँ खुद लौट आएँगी।
  • गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.
  • इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।
  • मैं कहती हूँ कि मैं डर से शक्तिशाली हूँ…
  • आँसू भी अक्सर ज्यादा उस इन्सान की आँखों मे मिलेंगे , जिन्हे जिन्दगी ने नही मोहब्बत ने मारा हो
  • उम्र गुजर रही है, तराजू के पलड़ों में……..। कभी रिश्ते भारी हो रहे है, तो कभी अरमान
  • लहरों की नज़ाकत देख कर लगता ही नहीं ये कश्तियाँ भी डूबा सकती हैं
  • ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है.., बेहतर है हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ
  • एक से टूटा तो दूसरे ✔ से जोड़ लेते हैं, आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.
  • एक उड़ते हुए गुब्बारे पे क्या खूब लिखा था, “वो जो बाहर है वह नहीं, वह जो भीतर है वही आपको ऊपर ले जाता है!”
  • “‘दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं मुश्किल तो उन्हें होती हैं जिनकी चाल ही तिरछी है….”
  • वक़्त अच्छा ज़रूर आता है. मगर वक़्त पर ही आता है.
  • इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले
  • कईं रोज से कोई नया जखम न दिया पता करो सनम ठीक तो है न !!
  • दुनिया है छोटी, हम है मुसाफ़िर, कहीं न कहीं तो फिर से मुलाकात होगी.:)
  • वक़्त सब भुला देता है , लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है वक़्त को भुला देने की
  • उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम
  • कभी मतलब के लिए, तो कभी दिखावे के लिए, हर कोई खेले जा रहा हैं, अपनी ज़िन्दगी के लिए
  • वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.

One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी

( One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) :- Looking for ( One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी  )? We at hindistatuses.in have Biggest Collection of  Best One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी. We are going to Share the Collection of  ( One Line Thoughts On Life In Hindi, वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) with You, We're highly passionate to provide you all type of  Best whatsapp Status in Hindi For You, And many more with the promise of  great and quality content. Just in 1 click,

"Don’t forget to bookmark This Page" 

Don’t forget to follow us at Facebook and Google+. Also if you like our efforts and love share our website.

We Publish New ( One Line Thoughts On Life In Hindi | वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी ) collection every day, which you will surely love it.  Here the is  Whatsapp status Type is "One Line Thoughts On Life In Hindi   " वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी this are according to the Your Sad Mood,  So Here we go............

Here the is  whatsapp status Type is  "One Line Thoughts On Life In Hindi   " वन लाइन थॉट्स ऑन लाइफ इन हिंदी this are according to the Your Love Mood,  So Here we go............